पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में मिलावटी खाना, 18 अधिकारी बीमार

भोपाल। ग्राम भौंरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में मैस में मिलावटी खाने की सप्लाई से 18 अधिकारी बीमार हो गए। ये सभी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां 5 अभी भी गंभीर हैं।

ट्रेनिंग अकादमी में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के 190 ट्रेनी पुलिस कर्मी रहते हैं। उनके लिए भोजन की व्यवस्था जायका रेस्टोरेंट की तरफ से की जाती है।

सब इंस्पेक्टर एवं सूबेदारों की नई बैच ने शुक्रवार रात को एक साथ खाना खाया था। सुबह ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों का जत्था मेडीकल फिटनेस के लिए जेपी अस्पताल गया था। वहां से लौटते ही सभी को उल्टी दस्त और घबराहट होने लगी। सभी को एक जैसे लक्षण थे। एक ट्रेनी सर्वेश अग्रवाल को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी को बैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। ट्रेनी एसआई अनिल त्यागी ने बताया कि राजमा खाने के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ गई।

राजमा खराब था या दाल
बताया जाता है कि ट्रेनी जत्थे ने रात को राजमे की सब्जी खाई थी। सुबह दही, चने एवं चने की दाल की सब्जी मैस में बनी थी। देर रात को ही घबराहट जैसी शिकायत मिल रही थी। ट्रेनिंग सेंटर से बाहर जाने के बाद सभी एक साथ बीमार हो गए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो जत्था बाहर गया था उसी में से कुछ लोग बीमार हुए हैं। ट्रेनिंग अकादमी सेंटर में पदस्थ पुलिस अधिकारी मैस में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार कर रहे हैं।

मौसम हो सकता है वजह
जो ट्रेनी एसआई मेडीकल कराने सेंटर से बाहर निकले थे उन्हें उल्टियां होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैने मैसे एवं खाने की जांच की है, खाना दूषित नहीं था। हो सकता है, बाहर जाकर कुछ खाया हो इससे वे बीमार हुए हों। मौसम भी वजह हो सकता है।
प्रशांत खरे, प्रभारी एसपी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!