राजधानी में इंटरनेट पर सट्टा खेल रहे 107 सटोरिए अरेस्ट

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर इलाके में पुलिस ने आज शनिवार को एक आवास पर छापा मार कार्यवाही करते हुए कल्याण और मटका खिलाते हुए 107 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पर दस स्टॉल लगाए गए थे, जहां से ये कारोबार संचालित किया जा रहा था। एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि छोला मंदिर थानांतर्गत शिवशक्ति नगर के प्रदीप पांडे के आवास में बड़े पैमाने पर कल्याणवर्ली में संचालित होने वाले सट्टे की तरह सट्टा मटका खिलाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्यवाही करते ​हुए सीएसपी सहित टीआई की टीम गठित की गई।

जब इस टीम ने आवास पर छापामारा और आवास की घेराबंदी की तो यहां पर 10 स्टॉल लगाए गए थे, जिस पर सट्टा मटके की बुकिंग की जा रही थी। यहां पर 10 लोग बुकिंग में तैनात थे, तो वहीं 97 लोग नंबर बुक करने में जुटे हुए थे। इन सभी को पकड़ लिया गया और यहां से 1 लाख 25 हजार रुपए जब्त किए गए। एसपी ने आगे बताया कि इस तरह से इतना बड़ा सट्टे जुएं के कारोबार पर आज कार्यवाही कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है।

क्या है मटका व कल्याण
अभी तक सट्टे के कारोबार को मुंबई से संचालित होने वाले ‘मटका’ व ‘कल्याण’ के रूप में जाना जाता है। इसमें दिन व रात को ओपन व क्लोज के नाम से दो-दो अंक खुलते हैं, जिससे जोड़ी बनती है। जोड़ी में एक रुपए लगाने पर ग्राहक को अस्सी रुपए दिए जाते हैं। वहीं, एक अंक पर सट्टा लगाने वालों को एक रुपए पर दस रुपए दिए जाते हैं। अब हाईटेक सटोरियों ने इंटरनेट के जरिए श्रीयंत्र बेचने की आड़ में सट्टे का कारोबार शुरू किया है।

सूत्रों ने बताया कि यहां पर सुबह नौ बजे से ही खिलाड़ियों की भीड़ जमा हो जाती है। जानकारों का कहना है कि दिन भर में हर घंटे इंटरनेट पर इसका ड्रा होता है, जिसे देखकर भुगतान किया जाता है। कारोबार से स्थानीय स्तर पर जुड़े लोगों को इसमें कमीशन मिलता है। सट्टे के इस खेल में यंत्रों को नंबरों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कंप्यूटर सेंटरों पर यंत्रों के बारह अलग- अलग स्वरूपों की बुकिंग ली जाती है। ग्राहक स्वरूपों पर न्यूनतम दस रुपये से लेकर अधिकतम धनराशि तक का दांव लगाते हैं। दस रुपए लगाने पर सौ रुपये दिए जाने प्रावधान है। इसके लिए ग्राहक को एक पर्ची दी जाती है। हर एक घंटे बाद इंटरनेट पर ड्रा खुलता है, जिसमें एक स्वरूप का नाम खोला जाता है। उस स्वरूप पर दांव लगाने वाले ग्राहक को दस गुना रुपये दिए जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!