अरेरा कॉलोनी में फायरिंग, सतना का युवक घायल

भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके भी बदमाशों के निशाने पर है। अरेरा कॉलोनी 10 नंबर मार्केट के पास से फायरिंग की खबर आ रही है। बताया गया है कि इसमें एक युवक घायल हो गया। यह फायरिंग एक घर के भीतर हुई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में 10 नंबर मार्केट के पास सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के नजदीक मकान नंबर ई/3-289 राजकुमार अग्रवाल का है। उसमें कुछ किराएदार रहते है। मकान के अंदरूनी हिस्से में सतना निवासी 25 वर्षीय हिलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजन पिता चंद्रभान सिंह किराए से रहता है। उसके साथ उसका बड़ा भाई प्रमोद कुमार व भाभी मिथलेश भी रहती हैं। बड़े भाई की शादी कुछ समय पहले हुई है।

मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाश हिलेंद्र प्रताप के कमरे में घुस गए। उन्होंने पहले मिथलेश को कट्टा दिखाकर धमकाने की कोशिश की। वे उसे बाथरूम की तरफ ले जा रहे थे, तभी घर में मौजूद हिलेंद्र सामने आ गया। उसने एक बदमाश को पकड़ लिया। तभी दूसरे ने उस पर गोली चला दी। गोली बाएं हाथ में लग गई। जिससे हिलेंद्र लहूलुहान हो गया। बदमाश गोली मारने के बाद घर से निकलकर मोटर साइकल से भाग गए।

उनके जाने के बाद हिलेंद्र बाहर निकला। तब तक उसका काफी खून बह चुका था। वह गैलरी में गिर गया। जहां फर्श पर खून फैल गया। हिलेंद्र को मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने नजदीकी भोपाल फ्रेक्चर अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंशुमान सिंह, एएसपी दिलीप सिंह तोमर व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। हबीबगंज पुलिस ने घायल हिलेंद्र की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

डॉक्टर के यहां काम करते हैं दोनों भाई
हिलेंद्र व उसका भाई प्रमोद इरामन डॉग फूड इंटरप्राइजेस नामक संस्था में काम करते है। यह संस्था वेटरनरी डॉक्टर एके पांडे की है। प्रमोद ने बताया कि घटना के समय वह काम पर था। उसे खबर मिलते ही वह तत्काल घर आ गया। प्रमोद ने बताया कि बदमाश उसकी पत्नी से 500 रुपए भी छीनकर ले गए। बदमाशों में एक की उम्र करीब 27 व दूसरे की 21 साल होगी।

मिथलेश के सामने डाली कट्टे में गोली
जिस वक्त हमलावर आए थे, हिलेंद्र प्रताप के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया, तो मिथलेश ने पूछा कि कौन है? यह सुनकर बदमाशों ने कहा कि हम हैं, दरवाजा खोलो। मिथलेश ने जैसे ही दरवाजा खोला, दोनों बदमाश कमरे में अंदर घुस गए। उन्होंने कट्टा दिखाते हुए बोला कि अगर आवाज निकाली तो गोली मार देंगे। मिथलेश ने बताया कि एक बदमाश ने उसके सामने कट्टे में कारतूस भरे। इसके बाद वह उसे बाथरूम की तरफ ले जाने लगे, तभी हिलेंद्र सामने आ गया। उसने एक बदमाश को पकड़ लिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!