वादे भुला, कोलार में चला अतिक्रमण का डंडा, चक्काजाम, हुई कार्रवाई

भोपाल। कुछ दिनों पहले पुलिसिया सुरक्षा के बीच सीएम आए थे। कह रहे थे आप निगम चुनाव जिताओ, किसी की झुग्गी नहीं हटने दूंगा। भोपाल के लिए जिउंगा, भोपाल के लिए मर जाउंगा। शुक्रवार को उसी पुलिसिया सुरक्षा के बीच कुछ अफसर आ गए। बोले अतिक्रमण हटाना पड़ेगा, कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

कोलार के दशहरा मैदान और कान्हाकुंज फेज-टू में दो महीने पहले सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों को हटा दिया गया। कार्रवाई से गुस्साए अतिक्रमणकारियों ने कोलार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा।

शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया। करीब साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई में बंजारी स्थित दशहरा मैदान पर बनीं झुग्गियों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गयाा। इसके बाद कान्हाकुंज फेज टू में भी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। इस दौरान तहसीलदार आकाश श्रीवास्वत, पटवारी, नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अमला मौजूद था।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर ज्यादातर उन लोगों ने कब्जा किया था, जिनकी पहले से झुग्गियां हैं। उधर अतिक्रमणकारियों का कहना था कि वोट लेने के समय किसी ने कुछ नहीं कहा अब जब उन्हें हटाया जा रहा है तो कोई सामने नहीं आया। सूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं के इशारे पर वोट के खातिर यह अतिक्रमण कराया गया था।

जाम हटाने में पुलिस को आया पसीना
कार्रवाई के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने बंजारी के पास कोलार मेनरोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे बीमाकुंज और विनीतकुंज तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर चक्काजाम खत्म कराया। थोड़ी देर में लोगों ने दोबारा चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने फिर भीड़ को खदेड़ा तब जाकर ट्रैफिक चालू हो सका। बताया जाता है कि डेढ़ घंटे तक जाम से लोग परेशान होते रहे।

पहले भी हो चुका है कड़ा विरोध
गौरतलब है कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस बल की कमी से कार्रवाई रोक दी गई थी। पांच महीने पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया लेकिन विरोध के चलते उसे बैरंग लौटना पड़ा।

इनका कहना
सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण होने की शिकायतें मिल रही थीं। दशहरा मैदान में स्टेडियम बनना है इसलिए यहां से अवैध कब्जा हटाया गया है। दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए फैंसिंग कराई जाएगी।
माया अवस्थी, एसडीएम

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!