व्यापारी ने टैरर टैक्स नहीं दिया तो चाकू अड़ाकर लूट लिया

बीना/सागर। बदमाशों ने पहले तो व्यापारी को खाली कारतूस के साथ नोटिस भेजकर टैरर टैक्स की मांग की और जब व्यापारी ने नजरअंदाज किया तो चाकू अड़ाकर 40 हजार लूट लिए।

पुलिस के मुताबिक सिंधी कॉलोनी के पास नीलेश वाधवानी नामक व्यापारी गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहा था कि सिंधी धर्मशाला के पास उसे दो बाइक सवारों ने घेर लिया। उन्होंने चाकू अड़ाया और दुकान से घर ले जा रहे 40 हजार रुपए की नकदी राशि छीन ली। नीलेश ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है लेकिन घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

बताया जाता है कि नीलेश को कुछ दिन पहले एक पत्र आया था जिसमें एक खाली कारतूस भी रखा था। टाइप कर लिखे गए इस पत्र में नीलेश को रात को दुकान की बिक्री की राशि शटर के पास रखने को कहा गया था। नीलेश ने यह पत्र पुलिस को सौंप दिया था। पत्र भेजने वाले का कोई सुराग नहीं लगा और इस बीच गुरुवार की रात उनके साथ लूट की वारदात हो गई। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस को सुबह आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!