पुलिस पर टूट पड़े परेशान किसान

करेली। शुगर मिल में गन्ने की ट्रालियों को अंदर ले जाने के कारण किसानों और पुलिस में हिंसक झड़प हो गई। रविवार रात्रि 10 से 11 बजे के बीच यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। इसी बात को लेकर किसान आक्रोश में आ गए और पुलिस वैन में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान हाथापाई में प्रधान आरक्षक को चोट भी पहुंची है। किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

हाथापाई पर उतारू, पलटाई ट्रैक्टर टाली
पुलिस व किसानों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली मालिक के रामकुमार बडकुर उर्फ कुमरू ने ट्रैक्टर ट्राली को बीच सड़क में पलटकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। इससे जाम की स्थिति बन गई। उत्पातियों ने पुलिस जवानों पर पत्थर फेंके और शुगर मिल की गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए। किसानों के इस रवैये के चलते यातायात व आवगमन तकरीबन आधे घंटे तक बाधित रहा। इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

वाहन में की ता़ेडफोड़
रविवार की रात्रि बिगड़े यातायात को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ बाहर से आई पुलिस फोर्स की मदद से कार्रवाई की जा रही थी। समीप बने प्रिंस ढाबा के सामने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा यातायात को व्यवस्थित कर रहे थे। तभी किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्राली मालिकों ने पथराव कर दिया। पथराव से बचने शर्मा ने मोबाइल वैन का सहारा लिया तो किसानों ने वैन क्र एमपी 03-5652 पर भी पथराव कर दिया। वैन में लगे कांच तोड़फोड़ के दौरान टूट गये।

मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि शुगर मिल के समीप घटी घटना में उपद्रव फैलाने वाले रामकुमार बडकुर उर्फ कुमरू, अशोक रघुवंशी, कैलाश रघुवंशी, मनोज रघुवंशी व अन्य पर धारा 294, 353, 186, 332, 336, 427, 506, 34 के तहत मामला कायम किया है। उन्होंने बताया कि मौके से रामकुमार बडकुर उर्फ कुमरू, अशोक रघुवंशी के साथ अन्य आरोपी फरार हो गये। दो आरोपियों मनोज रघुवंशी व कैलाश रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की जोरशोर से तलाश की जा रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!