तय कर लो क्या चाहिए, नसीब या बदनसीब: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला। द्वारका में बीजेपी की चुनावी रैली में मोदी ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भोला-भाला चेहरा करके जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

तेल की कीमत कम होने पर उन्हें 'नसीब वाला' कहने के विपक्ष के कटाक्ष पर भी मोदी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विरोधियों को इस बात का भी दर्द है कि मोदी नसीब वाला है। पढ़ें भाषण में मोदी ने किस तरह किया आप और कांग्रेस पर हमला...

आपको नसीब वाला चाहिए या कम नसीब वाला
पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं और जनता की जेब में कुछ पैसे बचने लगे हैं। हमारे विरोधी लोग कहते हैं कि यह मोदी नसीब वाला है, इसलिए हुआ है। अब मुझे बताइए कि आपको नसीब वाला चाहिए या कम नसीब वाला चाहिए। चलिए मान लिया कि मोदी नसीब वाला है, लेकिन रुपया तो आपका बचा है। अगर मोदी का नसीब देश के काम आता है तो इससे बढ़िया नसीब की बात क्या हो सकती है।

मोदी के अच्छे नसीब से कांग्रेस को दर्द'
अगर नसीब के कारण पेट्रोल के दाम कम होते हैं, अगर नसीब के कारण डीजल के दाम कम होते हैं, अगर नसीब के कारण आम आदमी का पैसा बचता है, तो बदनसीब को लाने की जरूरत क्या है। कांग्रेस और विरोधियों को इस बात का भी दर्द हो रहा है कि मोदी नसीब वाला है।

कांग्रेस और आप की मिलीभगत
नारेबाजी करने वाले, वादे करने वाले दो दल हमारे खिलाफ सरकार बनाने के लिए पर्दे के पीछे सौदे करते हैं। जनता को धोखा देकर के पर्दे के पीछे दोस्ती कर सरकार बनाई गई। अब चुनाव आया तो दोनों दलों के बीच में स्पर्धा चल रही है। रोज सुबह उठकर तय करते हैं कि आज कौन सा बड़ा झूठ फेंका जाए। आज सनसनी पैदा हो ऐसी कौन सी खबर लाई जाए ताकि टीवी मीडिया में एक खबर हमारी भी बन जाए।

दिल्ली के चुनाव पर झूठ का ऐसा साया कभी सवार नहीं हुआ। भोला-भाला चेहरा करके जनता को मूर्ख बनाते हैं।
आम आदमी के दुख-दर्द को समझना पड़ता है। भागने से काम नहीं चलता है। दिल्ली को एक जिम्मेदार सरकार की जरूरत है।
मैं असली द्वारिका वाला हूं, क्योंकि अब मैं दिल्ली वाला हो गया हूं।
राजनीति में ऐसी आदत बनी हुई है कि पहले वादे किए जाते हैं, फिर बुला दिए जाते हैं।
टीवी में जगह पाने के लिए सरकार नहीं चलानी होती है, जनता के लिए सरकार बनाई जाती है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!