नक्सलियों ने किया रेलवे स्टेशन पर कब्जा, रेल यातायात ठप कराया

पटना/बिहार। दानापुर-हावड़ा रेलखंड के भलुई (लखीसराय)  स्टेशन पर रात लगभग 12 बजे हथियारों से लैस दर्जनों नक्सली आ धमके. नक्सलियों ने केबिन मैन दिनेश आर्या को बंधक बना लिया. साथ ही धमकी देकर रेल परिचालन बंद करने को कहा. केबिन मैन दिनेश आर्या से किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा था.

रात होने के कारण रेल पुलिस वहां नहीं पहुंची. इधर, जमुई के एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे भी नक्सलियों के भलुई स्टेशन पर पहुंचने की सूचना मिली है. रेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अप और डाउन दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. झाझा स्टेशन पर अप बलिया-सियालदह व बनारस एक्सप्रेस ट्रेनों को जमुई में ही रोक दिया गया. साथ ही विभूति व पूर्व एक्सप्रेस ट्रेनों को आनसोल से गया के रास्ते मुगलसराय के लिए रवाना किया गया. वहीं, हावड़ा-दानापुर फतुहा में, विभूति एक्सप्रेस पटना साहिब में, फरक्का एक्सप्रेस पटना जंकशन पर देर रात तक खड़ी रहीं. जानकारी के अनुसार, पटना से मुगलसराय के बीच भी कई ट्रेनें जहां- तहां रुकी रहीं. देर रात इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. रात एक बजे तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका. गौरतलब है कि 30 जनवरी (शुक्रवार) को नक्सलियों ने बिहार-झारखंड में एक दिवसीय बंदी का एलान किया था.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !