अमित शर्मा/झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के विरोध में कार्यकर तथा भाजपा नेताओं के संपर्क में रहकर खुले रूप से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने तथा जिला कांग्रेस एवं जिला प्रभारी द्वारा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषित की गई अधिकृत सूची को नकारते हुए स्थानीय समाचार पत्रों एवं मीडिया चेनलों में अपने स्तर से ही सूची जारी करने व अपने प्रत्याशियों को जिला पंचायत चुनाव में खड़े करना एवं पार्टी के विरूद्ध अनर्गल वक्तव्य जारी कर कांग्रेस पार्टी की छबि को धुमील करने का कृत्य झाबुआ व पेटलावद के पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा एवं वालसिंह मेड़ा द्वारा किया जा रहा था। प्रदेश कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों ही पूर्व विधायकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा है। शोकाज नोटिस में यह भी कहा गया है कि उक्त दोनों विधायकों द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जारी किये गये शोकाज नोटिस की प्राप्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में इन दोनो पूर्व विधायकों द्वारा प्रदेश कांग्रेस को संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता तब तक जिला कांग्रेस अपनी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं मानती किन्तु उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अधिकृत प्रत्याशियों के सामने बागी प्रत्याशियों की चुनौतियों से संगठन प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।
.jpeg)