भोपाल। इंजीनियरिंग के एक छात्र ने कोर्स बुक को स्कैन कर गूगल वॉच पर डाउनलोड किया। परीक्षा के दौरान इस वॉच की मदद से उसने नकल की। हालांकि बार-बार घड़ी देखने पर परीक्षक को शक हुआ तो उसका सच सामने आ गया।
मामला आरजीपीवी के बीई थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का है। आरोपी छात्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसआईआरटी) में पढ़ता है। आरजीपीवी के एक्जाम कंट्रोलर एके सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान सत्यम बार-बार अपनी घड़ी को देख रहा था। इस पर परीक्षक अनंत श्रीवास्तव ने घड़ी उतरवाकर , उसकी जांच की। घड़ी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विषय की स्कैन्ड किताब डाउनलोड मिली।
लेटरल एंट्री से लिया था इंजीनियरिंग में दाखिला
एक्जाम कंट्रोलर ने बताया कि सत्यम ने पाॅलीटेक्निक से डिप्लोमा कोर्स किया है। पिछले साल जुलाई में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग से एसआईआरटी में बीई कंप्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर में उसका एडमिशन हुआ था। उन्होंने बताया कि सत्यम की गूगल वॉच को जब्त कर लिया गया है। परीक्षा समिति इसकी जांच करेगी।
दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा स्कोरर पकड़ाया
राजधानी में गुरुवार को आयोजित प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट की परीक्षा में एक स्कोरर को पकड़ा गया। वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था। आरकेडीएफ कॉलेज के छात्रों का केंद्र पटेल कॉलेज में बनाया गया था। यहां इलाहाबाद निवासी सिद्धांत तिवारी रोहित कुशवाह की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर शिक्षकों ने उसके आईडी की जांच की। रोहित शिवपुरी का रहने वाला है। रातीबड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसे काम करती है गूगल वॉच
एक्जाम कंट्रोलर ने बताया कि गूगल वॉच में डाटा को स्कैन कर, स्टोर किया जा सकता है। एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से यह डाटा स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जा सकता है।