भोपाल। दैनिक भास्कर अपने पाठकों को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होकर विख्यात लेखकों से मिलने का मौका दे रहा है। ‘हिंदी में अन्य भाषाओं के शब्दों का प्रचलन, हिंदी के लिए आशीर्वाद है या अभिशाप’ विषय पर लेख लिखकर यह मौका हासिल किया जा सकता है। 1000 शब्दों का लेख 12 जनवरी तक dbhwp@dbcorp.in पर ई-मेल किया जा सकता है।
भेजे गए लेखों का चयन संपादकीय ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में से तीन विजेता चुने जाएंगे, जिन्हें डिग्गी पैलेस-जयपुर में 21-25 जनवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने अवसर मिलेगा। 10 विजेताओं को 5 हजार रु. का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभागी अपने मौलिक लेख की प्रविष्टि स्वयं सत्यापित कर नाम, फोन नंबर आदि जानकारी के साथ ई-मेल सकते हैं। दैनिक भास्कर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भास्कर भाषा सीरिज का आयोजन भी करेगा जिसका उद्देश्य प्रांतीय भाषाओं को बढ़ावा देना है।
अधिक जानकारी के लिए इस बेवसाइट पर जाएं