अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत गुरूवार की शाम 14 वर्षीय नाबालिग के साथ ज्यादती के मामले में गिरफ्तार आरोपी अतिथि शिक्षक सूरज पटेल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार की शाम अनूपपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया।
जिसमें पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी की मेडिकल जांच उपरांत उसके बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376(2), लैंगिग अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि अतिथि शिक्षक सूरज पटेल की मेडिकल जांच शाम को ही करा ली गई थी।
कोतवाली थाना प्रभारी सुनील गुप्ता का कहना है कि नाबालिग ने अपने बयानों में गिरफ्तार अतिथि शिक्षक द्वारा 14 जनवरी को दोपहर के समय अपने घर के पास से बहने वाली चंदास नदी जाने की बात कही, जहां अकेलापन का फायदा उठाते हुए सूरज पटेल ने किशोरी के साथ ज्यादती किया तथा वहां से भाग निकला। जबकि घर पहुंचकर किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी माता को दूसरे दिन बताई, जहां 15 जनवरी को कोतवाली थाना आने के दौरान आरोपी को रेल्वे अंडरब्रिज के पास पाए जाने पर किशोरी द्वारा पहचानने के उपरांत किशोरी की मां व नाबालिग किशोरी ने युवक को पकड़ लिया था। हालांकि घटना के दौरान युवक मौके से हाथ छुड़ाते हुए भागने का प्रयास भी किया। लेकिन स्थानीय बाजार में उपस्थित अन्य लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।