रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टीकमगढ शहर कोतवाली अन्तर्गत एक सरकारी बंगले मे महिला डॉक्टर अवैध गर्भपात करतेे हुुये पकडी गयी।
घटना के संबंध मे कोेतबाली टीआई नवल आर्य ने बताया है की सीएमएचओ डाॅक्टर एके तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई की महिला डाॅक्टर श्रीमती रेखा पति एचबी बडगैैया ने श्रीमती गुडडन सेेन उम्र 25 वर्ष काल्पनिक नाम निवासी छतरपुर का अवैध रूप से तेरह सप्ताह दो दिन का अवैध गर्भपात कर दिया जिस पर महिला डाॅक्टर रेखा बडगैया के खिलाफ धारा 312 313 एवं 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ कर दी।
यहां आपको बता दें शहर मे ऐसे कई सरकारी बंगलेे हैं, जहाॅ परदे के पीछे प्रशासन की नजर बचाकर गर्भपात करने का कारोबार फलफूल रहा है।