ग्वालियर। CMHO डाॅ0 अनूप कमठान ने शिकायतें मिलने पर निरीक्षण दल के साथ गंगा नारायणी अस्पताल में छापा मारा वहां आईसीयू में 3 मरीज भर्ती मिले, जो सामान्य बीमारियों से पीड़ित थे, जिन्हें जबरन आर्थिक लाभ कमाने के लिये, आईसीयू में भर्ती कर रखा था।
निरीक्षण के दौरान कोई ड्यूटी डाॅ0 और विषेशज्ञ नहीं मिला। अप्रशिक्षित व अपंजीकृत आईसीयू में जूते पहनकर ड्यूटी करते मिले, इस पर सीएमएचओ ने कार्यवाही करते हुये अस्पताल को सील कर दिया। और मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया। इसके अलावा अवैध तरीके से संचालित मानव पैथोलाॅजी और जीवन पैथोलाॅजी को सील कर दिया।
ganga narayani hospital gwalior
Manav Diagnostic Centre Gwalior
Jeevan Pathology Lab Gwalior