नलखेड़ा। मोैसम में चल रही ठंडक से आम आदमी कंपकपाते दिखाई दे रहें हैं। ऐसे में लोग कहीं गरम कपड़े पहने हुए दिख रहे है। तो कोई उनी वस्त्र पहने हुए दिखाई दे रहे है। लोग अपने घरों के बाहर व दुकानों के बाहर अलाव तापते नजर आ रहेें हैं। मगर नलखेड़ा नगर के विद्युत मण्डल परिसर में कुछ अद्भुत ही कारनामा देखने को मिला। वहाँ के कर्मचारी बिजली के बिल जला कर अलाव का आनन्द लेते दिखाई दिये।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह बिजली बिल किस प्रकार के थे जिन्हें विद्युत मण्डल में जलाकर ताप का आनन्द उठाया गया। क्या यह बिल अब किसी काम के नहीं थे या फिर इनकी समय तिथि निकल चुकी है यह जानकारी तो विद्युत मण्डल के कर्मचारी ही बता सकते है।