नशे में धुत डॉक्टरों ने अटेंडरों को सरियों से पीटा, जीप के कांच तोडे़

ग्वालियर। जयारोग्य के जूनियर डाॅक्टरों ने आधी रात को शराब के नशे में बाप बेटे सहित राहुल, सुरेन्द्र, प्रेमनारायण निवासी सांखनी भितरवार की बिना किसी विवाद के सरिए से हमला कर मारपीट कर दी।

राहुल अपनी पत्नि की डिलेवरी कराने  के लिए रात के समय केआरएच में लाया जिसे वहां पर भर्ती कराकर वह किसी के काम से बाहर आया और तभी रास्ते में नषे में डाॅक्टरों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर दी।

राहुल ने बताया कि  कई बार मिन्नते की, लेकिन उन्होंने नहीं छोडा, तीनों लोग जान बचाकर भागे, लेकिन डाॅक्टरों ने गेट पर लगा बेरियर डालकर जीप को रोककर उनकी मारपीट करते हुए जीप की भी तोड़फोड़ कर दी। कंपू थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है एएसपी राहुल लोढा का कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया है उन्हें छोडा नहीं जाएगा।

दो लाख में फर्जी डाॅक्टर बना CMO का बेटा गिरफ्तार

ग्वालियर। पीएमटी फर्जी वाडे में नये नित खुलासों के चलते दो लाखों रूपये फर्जी डाॅक्टर बनने वाले 2008 बैच के फर्जी छा़त्र दर्षन सिंह खंगार निवासी टीकमगढ को निवाढी से एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है उसने अपने पिता प्रताप सिंह सीएमओ नगर पालिका निगम बैतूल से पैसे लेकर दलाल ज्ञान सिंह को दिए थे, उसके जरिए पीएमटी पास की । दर्षन को भोपाल मेडीकल काॅलेज मिला था वहां से उसने जीआरएमसी मेें स्थानांतरण करवा लिया। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!