भोपाल। यूं तो होली अभी दूर है, लेकिन यदि आप बाईट्रेन वापस अपने घर जाकर होली मनाना चाहते हैं तो टिकिट रिजर्व कर लो, क्योंकि ट्रेनों की ज्यादातर सीटें फुल हो गईं हैं। यह हालात लगभग पूरे भारत में एक जैसे ही हैं।
नईदिल्ली से उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनें लगभग फुल हो चुकी हैं, इसलिए अब होली पर घर जाने वालों के लिए वेटिंग का टिकट खरीदना होगा या फिर तत्काल कोटे के टिकट का इंतजार करना होगा। देश में कई लोग अपने मूल शहर/गाँव से दूर रहकर रोजी रोटी कमाते हैं और होली अपने घर मानना चाहते हैं लेकिन ट्रेनों में भीड़ के चलते अधिकांश लोग इस त्योहार पर घर जाने से बंचित हो सकते हैं।
दिल्ली में रहकर बिहार जाने वाले लोगों को दो माह पहले भी ट्रेन का कनफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है इसलिए लोगों को मजबूरी में वेटिंग टिकट खरीदनी पड़ रही है और यदि उनकी वेटिंग भी समय पर क्लियर नहीं हुई तो फिर तत्काल के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं रह जाएगा। कुछ ट्रेनों में फरवरी के अंत में तो टिकट मिल रहा है लेकिन मार्च में पांच तारीख तक उनमें टिकट कंफर्म नहीं है।
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, गोरखधाम, विक्रमशिला एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालका मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम सहित अन्य ट्रेनों में 5 मार्च तक बिलकुल जगह नहीं है। जबकि नई दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस में कुछ टिकट मिल सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन
होली पर घर जाने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए सरकार कुछ हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर सकती है और ट्रेनों में कोच की भी संख्या में इजाफा हो सकता है।