भोपाल. अब यात्रियों को ऑर्डर करने पर ट्रेन में ही होटल का पैकेज्ड खाना मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या एसएमएस के जरिए भी ऑर्डर किया जा सकेगा। यह सुविधा आगामी 23 जनवरी से शुरू हो जाएगी। खाने के ऑर्डर भोपाल एक्सप्रेस सहित उन ट्रेनों के लिए ही लिए जाएंगे, जिनमें पेंट्री कार नहीं है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस सेवा की शुरुआत करेंगे। इसे "ई केटरिंग एंड मील्स ऑन डिमांड' नाम दिया गया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि भोपाल मंडल में पहले चरण में भोपाल एक्सप्रेस सहित यहां से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस, आंध्र एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और श्रीधाम एक्सप्रेस में खाने की सप्लाई की जाएगी। यात्रियों काे खाने का भुगतान इसकी डिलीवरी के समय ही करना होगा।
खाने के रेट वही होंगे, जो संबंधित होटल तय करेगा। आईआरसीटीसी इस सेवा के बदले यात्री से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा। यात्री को जिस स्टेशन पर खाना चाहिए, उस स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के कम से कम दो घंटे पहले उसे ऑर्डर करना होगा।
यह रहेगी प्रक्रिया
यात्रियों को टोल फ्री फोन नंबर 1800-1034-139 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर यात्री से उसका पीएनआर नंबर, ट्रेन का नाम, बर्थ का नंबर, किस स्टेशन पर खाना मंगाना है, होटल का नाम आदि मांगा जाएगा।