यूपी पुलिस ने थाने में गैंगरेप करके मनाया न्यू ईयर

लखनऊ। एक ओर नये साल का जश्‍न मनाया जा रहा था, दूसरी ओर कानून के रखवालों ने ही एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्‍कार किया. जानकारी के अनुसार मूसाझाग थाने में दो सिपाहियों ने एक किशोरी से गैंगरेप कर खाकी को कलंकित करने का काम किया है.

दोनों आरोपियों ने बुधवार रात किशोरी को पहले गांव से अगवा किया और बाद में थाने में लाकर गैंगरेप किया. सिपाहियों के खिलाफ सामूहिक दुराचार का केस दर्ज हो गया है. उन पर पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है. घटना के बाद से ही दोनों सिपाही फरार हैं.

एसएसपी के मुताबिक उनके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने एसपी सिटी लल्लन सिंह को गुरुवार को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम वह और उसकी 14 साल की बेटी घर में अकेली थी. उसके पति आंख का ऑपरेशन कराने बरेली गए हुए थे.

रात करीब आठ बजे किशोरी पास के ही खेत पर जाने के लिए निकली. वह घर से थोड़ी दूर ही पहुंची थी कि मूसाझाग थाने में तैनात कांस्टेबल अवनीश व वीरपाल ने उसके पास कार रोक कर उसे अंदर खींच लिया. दोनों किशोरी को थाने में ले और एक कमरे में बंद कर दिया.

कुछ देर बाद दोनों भी वहां पहुंच गए और उससे सामूहिक दुराचार किया. रात 12 बजे बाद दोनों सिपाही उसे कार से गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए. किशोरी घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर घरवाले घबरा गए. उन्होंने पास में रह रहे अपने सगे-संबधियों को गैंगरेप की बात बताई.

सुबह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. मामला पुलिस का होने की वजह से घरवाले थाना जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे. घटना से ग्रामीणें में काफी रोष है. ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजन गुरुवार को किशोरी को लेकर बदायूं पहुंचे और एसपी सिटी को सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ गुरुवार रात को गैंगरेप और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया. एसएसपी के मुताबिक दोनों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!