महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस का नया एप लॉन्च

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'हिम्मत' नाम का एक एप लॉन्च किया। स्मार्टफोन पर चलने वाले इस एप के जरिए दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूप में फौरन संपर्क किया जा सकेगा। मोबाइल यूजर्स इससे 30 सेकंड में ऑडियो-वीडियों रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे।

इस एप को लॉन्च करने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए काली मिर्च स्प्रे भी भेंट की। दिल्ली पुलिस के इस नए ऐप को होम मिनिस्ट्री से हरी झंडी मिलने का बाद लॉन्च किया गया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना देश का पहला एकीकृत एप है।

क्या है 'हिम्मत' एप
दिल्ली पुलिस के अनुसार 'हिम्मत' एप्लीकेशन की खासियत इसकी तेजी है। इसके जरिए शिकायतकर्ता और पुलिस कंट्रोल रूप चंद सेकंड में एक-दूसरे से जुड जाएंगे। फिर लोकेशन ट्रैक करके पुलिस अलर्ट हो जाएगी। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार एप्लिकेशन विमन सेफ्टी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है।

वारदात के दौरान ही इसके जरिए पुलिस को अलर्ट किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन में एक पॉवर बटन है। इसे एक फिक्स टाइमिंग तक दबाए रखने के बाद इलाके की पुलिस फौरन एक्टिव हो जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपी के खिलाफ सबूत भी तैयार कर सकती है। रेप या छेड़छाड़ के दौरान की गई रिकॉर्डिंग अहम सबूत हो सकती है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!