आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती ऑनलाइन नहीं होगी

इंदौर। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए मप्र लोक सेवा आयोग (MP PSC) ऑफलाइन परीक्षा करा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए अब तक एजेंसी फाइनल नहीं होने से आयोग सिर्फ इस परीक्षा को ऑफ लाइन कराने पर विचार कर रहा है। परीक्षा कार्यक्रम सप्ताहभर में जारी कर दिया जाएगा।

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 722 पदों के लिए मई 2014 में परीक्षा प्रस्तावित थी। परीक्षा से ठीक पहले पेपर आउट होने की जानकारी मिलने पर पीएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी थी। मामले की जांच कर रही एसटीएफ को अन्य परीक्षाओं के पेपर आउट होने के सबूत भी मिले हैं। अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

बुधवार को 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आयोग मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। डॉ. शिवदयाल हांडे व अन्य अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरआर कान्हेरे को ज्ञापन सौंपा। परीक्षा नियंत्रक ने अभ्यर्थियों के कहा, परीक्षा कराने में समस्या नहीं है। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

एजेंसी फाइनल नहीं
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए फरवरी में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम जारी होने तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी फाइनल नहीं हुई, तो ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी।
डॉ. मनोहर दुबे, सचिव, PSC

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!