पटवा की पार्टी में बच्चों से धुलवाए झूठे बर्तन

औबेदुल्लागंज/भोपाल। इसे राजनीति की बेशर्मी ही कहेंगे कि कदम कदम पर लोकलाज का ध्यान रखने वाले मंत्रीगण अब बेखौफ होकर नियमों का गैंगरेप करते हैं। पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा की बर्थडे पार्टी मेंं भी ऐसा ही हुआ। गरीबों एवं मासूमों को संरक्षण देने वाली लगभग पूरी की पूरी शिवराज सरकार इस बर्थडे पार्टी में मौजूद थी, जहां नाबालिग बच्चों से कड़कड़ाती ठंड झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे थे।

दरअसल, सोमवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा का जन्म दिन था। इस उपलक्ष्य में शाम को रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की मंडीदीप स्थित दाल मिल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मंत्री पटवा समेत बड़ी संख्या में रायसेन जिले के भाजपा नेता, रायसेन कलेक्टर जेके जैन, एसडीएम राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में भोज के दौरान करीब आधा दर्जन बच्चे झूठे बर्तन उठाकर साफ करते नजर आए। कार्यक्रम करीब पांच घंटे चला। बच्चे बर्तन धोते रहे और नेता-अधिकारी खाना खाकर वहां से रवाना हो गए।

जलाए सब्सिडी वाले सिलेण्डर
यूं तो बर्थ डे पार्टी में कमर्शियल गैस सिलेण्डर्स का उपयोग किया जाता है परंतु जब पार्टी मंत्रीजी की हो तो फिर कैसे नियम। इसलिए इस पार्टी मेंं दिल खोलकर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेण्डर जलाए गए। बताया गया है कि इस आयोजन में करीब 15 सिलेण्डर खर्च हुए।

क्या कहता है कानून
बाल संरक्षण अधिनियम के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराना श्रम कानून के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में बाल जिला कल्याण समिति और बाल संरक्षण समिति कार्रवाई करती है। ये समितियां जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के अधीन काम करती हैं। बच्चों से टैंट हाउस में काम कराना या बर्तन धुलवाना भी श्रम कानून का उल्लंघन है।

गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग
टैंट हाउस, होटल या किसी जलसे में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जा सकता। यह गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। ऐसे मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी को सिलेंडरों को जब्त करने के अधिकार हैं। इसके बाद मामला कलेक्टर कोर्ट में पेश होता है।


खुलासे के साथ ही सब पलट गए


यह पारिवारिक आयोजन था। बच्चों से प्लेट धुलवाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
सुरेंद्र पटवा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, मप्र शासन

मंत्रीजी के जन्मदिन की खुशी में कार्यक्रम रखा था। न तो बच्चों से खाने की प्लेटें धुलवाई गईं और न ही घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग किए गए।
राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष, रायसेन

जन्मदिन के कार्यक्रम में मौजूद था, लेकिन बच्चों से बर्तन धुलवाने या घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग की मुझे जानकारी नहीं है।
जेके जैन, कलेक्टर, रायसेन


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!