शाजिया इलमी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया

नईदिल्ली। कभी आम आदमी पार्टी की एक्टिव लीडर रही शाजिया इल्मी ने ना सिर्फ पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी का पल्ला थाम लिया है बल्कि अब तो वो अपने पुराने नेता आप चीफ अरविंद केजरीवाल के अगेंस्ट इलेक्शन फाइट करने के लिए रेडी हैं.

आम आदमी पार्टी की फारमर लीडर शाजिया इल्मी ने पार्टी बदल ली है और पता चला है की अब वो बीजेपी के टिकट पर आप पार्टी के फाउंडर मेंबर्स में से एक और पार्टी के चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट अरविंद केजरीवाल के अगेंस्ट दिल्ली असेंबली इलेक्शन लड़ सकती हैं. इस बारे में अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इल्मी जहां से चाहें चुनाव लड़ सकती हैं.

दिल्ली बीजेपी के र्सोसेज ने बताया कि फॉरमर आप लीडर शाजिया जो थर्सडे को बीजेपी में शामिल होने का अनाउंसमेंट कर सकती हैं. पार्टी उन्हें केजरीवाल के अगेंस्ट नई दिल्ली विधानसभा सीट से कैंडीडेट बना सकती है. इससे पहले न्यूज थी कि शाजिया बीजेपी के लिए प्रमोशन करेंगी.

ट्यूजडे को ही बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट सतीश उपाध्याय ने कांग्रेस और आप के कुछ लीडर्स के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था, शाजिया के नाम का अनाउंसमेंट उसी का पार्ट है. वैसे पिछले दिनों जिस तरह शाजिया इल्मी खुले तौर पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को क्रिटिसाइज और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को प्रेज कर रही थीं उसके बाद उनके बीजेपी से आ मिलने खबर कभी भी आ सकती है ये क्लियर ही था. मोदी के स्वच्छ भारत मूवमेंट के लिए उन्होंने सतीश उपाध्याय के साथ झाड़ू भी लगाई थी. शाजिया का झाड़ू लगाना भी काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट करने वाला रहा. कई ऐसी पिक्चर्स सामने आईं जिनमें दिखाया गया कि पहले डिब्बों में भर कर सूखे पत्ते और घास फूस रोड पर फैलाए गए और फिर उन्हीं को झाड़ते हुए शाजिया की पिक्चर्स सामने आईं थीं. लास्ट लोकसभा इलेक्शन शाजिया ने गाजियाबाद से हारा था और उनकी जमानत भी जब्त हो गयी थी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!