जबलपुर/भोपाल। पीसीसी चीफ अरुण यादव की कार पर जबलपुर में अंडे फैंके गए। यह काम कांग्रेसी नेताओं ने ही किया। इस दौरान यादव समर्थकों व शेष कांग्रेसियों के बीच हाथापाई भी हुई। आज पीसीसी की ओर से इस घटना के आरोपी 2 नेताओं को निष्कासित कर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जारी प्रेस सूचना के अनुसार जबलपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा और जबलपुर जिला कांग्रेस के महामंत्री राकेश सैनी को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर आज इन दोनों कांग्रेसजनों को जबलपुर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार, अभद्रता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
क्यों की गई कार्रवाई
जबलपुर में नगरनिगम के चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव की कार पर अंडे और टमाटर बरसाए थे। साथ ही यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस दौरान यादव समर्थक व विरोधियों में जमकर धक्कामुक्की भी हुई थी।