सीएम ने नाबालिग स्कूल स्टूडेंट्स से मांग डाले वोट

भोपाल। गुरूवार को चुनाव प्रचार का आखरी दिन अपने आलोक को बचाने के लिए सीएम सपत्निक सड़कों पर उतर आए। शिवराज सिंह चौहान ने साधना भाभी के साथ आलोक शर्मा के रोड शो में भाग लिया और आलोक के लिए वोट मांगे। विकास की गारंटी भी दी।

याद दिला दें कि इससे पहले भी सीएम आलोक शर्मा के लिए अपनी गरिमा के विरुद्ध जाते हुए चुनाव प्रचार कर चुके हैं। इस अभियान के दौरान उन्होंने शर्मा के समर्थन में नुक्कड़ संभाए लीं, कड़कड़ाती रात में जनसंपर्क किया, जमीन पर बैठे, विकास की गारंटी ली, यहां तक कहा डाला कि यदि आलोक को नहीं जिताया तो भोपाल का विकास उस गति से नहीं हो पाएगा क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है।' कुल मिलाकर आलोक के लिए शिवराज सिंह ने अपनी सारी ताकत तक झोंक दी और आज आखरी दिन साधना भाभी को भी आलोक के समर्थन में वोट मांगने आना पड़ा।

नाबालिग स्कूल स्टूडेंट्स से मांग डाले वोट


आज रोडशो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर सबसे ज्यादा दबाव भीड़ जुटाने के लिए था और पब्लिक थी कि यहां वहां बचकर भाग रही थी। इसी दौरान एक नेताजी स्कूल स्टूडेंट्स का एक हुजूम अपने साथ समेट लाए, शिवराज सिंह चौहान की नजर उन पर शायद नहीं पड़ी और वो नाबालिग बच्चों से भी वोट की अपील कर गए।

परिजनों ने तेहरवीं में भी मांग डाले वोट
हालात यह हैं कि आलोक शर्मा का चुनाव प्रचार हर उस जगह पर करवाया गया जहां 25 से ज्यादा लोगों का समूह इकट्ठा था। आज जानकर दंग रह जाएंगे कि एक वरिष्ठ पत्रकार की माताजी की तेहरवीं में भी आलोक शर्मा के परिजनों ने आलोक के लिए वोट मांगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!