कलेक्टर ने उठाई चॉक और बच्चों को पढ़ाने लग गए

झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. ने बुधवार को उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल नवागांव का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर कक्षा 7 वी में पहुंचे एवं 7 वी के बच्चों से किताब पढवाई।

ब्लेक बोर्ड पर दुनिया का नक्शा बनाते कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

कक्षा में बच्चों से पूछा की विश्व में कितने महाद्वीप है, हम किस महाद्वीप में रहते है एवं महाद्वीप किसे कहते है। किन्तु महाद्वीप की परिभाषा से संतुष्ट नहीं होने पर कलेक्टर एवं सीईओ कक्षा में बच्चों के साथ बैठ गये एवं शिक्षिका को महाद्वीप की परिभाषा समझाने के लिए कहा। जब शिक्षिका ठीक से समझा नहीं पाई तो कलेक्टर ने ब्लेक बोर्ड पर संसार एवं भारत का नक्शा बनाया और बच्चों को महाद्वीप की परिभाषा बताई।

शिक्षकों को ग्रीष्म काल में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अवश्य भाग लेने के लिए निर्देशित किया। जिले के सभी स्कूलों की सभी कक्षाओं में बच्चों के लिए संसार, देश एवं प्रदेश के नक्शे आगामी सात दिवस में लगवाने के लिए निर्देश दिये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !