मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का रुतबा लोकसभा व विधानसभा के चुनावों से भी ज्यादा रहता है। पंचायतों के चुनाव सम्पन्न करवाना सबसे कठिन चुनौती शासन प्रशासन के लिए मानी जाती है। प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान दलों को चार प्रकार के चुनाव एक दिन में करवाना है। दो चुनाव पंच, सरपंच के मतपत्र से व दो चुनाव जनपद जिला जनपद के ईवीएम से सम्पन्न करवाना है व मतदान के दिन ही पंच सरपंच की मतगणना भी मतदान स्थल पर ही करना है।
इसके अलावा करीब 35 प्रकार के लिफाफे भी मतदान दलों को तैयार करना है, यानि एक ही दिन में मतदान दलों को इतना काम करवाने में कठिनाई तो आएगी ही ऊपर से ठण्ड भी कहीं अपना रोब दिखाएगी तो मतदान दलों की पीड़ा को अभी से समझा जा सकता है। पंचायत चुनाव की नजाकत को देखते हुए व मतदान से जुड़े समस्त कर्मचारियों सुविधा के लिए प्रदेश भर में यदि राज्य निर्वाचन आयोग 35 प्रकार के लिफाफे में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र उसी लिफाफे में भरकर मतदान दलों को सामग्री वितरण करते समय देने व्यवस्था लागू करते हैं तो मतदान के दिन सामग्री जमा करने में मतदान दलों को ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और न ही हमेशा की तरह ठंड में रात भर मतदानकर्मी सामग्री जमा करने के नाम पर परेशान नहीं होगे।
अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी लोगो की सुविधा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग 35 प्रकार के लिफाफ़ो में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र उसी लिफाफे में भरकर मतदान दलों को सामग्री वितरण के साथ देंगे यह व्यवस्था कर्मचारियों के हित में अवश्य लागू करना चाहिए ताकि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से लोकतत्रं के इस पर्व का सफल आयोजन कर सके।
अरविन्द रावल
51 गोपाल कॉलोनी झाबुआ
म.प्र.
मोबाईल न. 09425102421, 09669902421
Email -arvind.rawal69@gmail.com
