बबलिया में नेत्रहीन बालक ने किया ध्वजारोहण

डी.के.सिंगौर। बबलिया ग्राम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराने छात्रावास प्रांगण में बेहद गरिमामय वातावरण में बडे़ ही भव्यता के साथ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग दो हजार की संख्या में उपस्थित विद्यार्थी व जन समुदाय के बीच के कारण ध्वजारोहण एक 13 वर्षीय नेत्रहीन बालक प्रेमसिंह वरकडे़ के द्वारा कराया गया।


इसके पहले हायर सेकेण्डरी, कन्या हाईस्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, ईजीएस शाला और सरस्वती ज्ञान मंदिर के विद्यार्थियों ने गगन चुम्बी नारों के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली। हायर सेकेण्डरी बबलिया द्वारा आयोजित झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। मंचीय कार्यक्रम में सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें हायर सेकेण्डरी की संजना मिश्रा का कत्थक नृत्य, प्रदीप नरते गांधी रोेल प्ले, मनीषा पन्द्राम का काली माता का रोल प्ले, भारत परस्ते का अंगे्रज व्यक्ति का रोल प्ले, सोहद्री तेकाम का पण्डा रोल प्ले, शानू और पूनम का नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।

सभा को श्रीमती जानकी धुर्वे ने सम्बोधित किया जिसमें उन्हौने गांव की स्वच्छता और शराब के सेवन पर विशेष जोर देकर गावं में एक अभियान चलाने का एलान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पी.के.मिश्रा ने की। गांव के उत्साही युवाओं के द्वारा सभी बच्चों और अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया। मित्र मण्डली के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरूष्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन कराया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!