सद्दाम हुसैन के 9 आलीशान महल बम से उड़ाए

बगदाद। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महलों को विस्फोट कर उड़ा दिया। सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि उन जगहों को बम से उड़ा दिया गया।

यहां कुल 76 महल, बंगला, कृत्रिम झील व बाग थे, जिनमें से अधिकांश दजला नदी के किनारे बने थे। यह उत्तरी तिकरित से सद्दाम के गांव अवजा तक फैले थे। साल 2003 में हमले करने वाली अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने इसे इराकी अधिकारियों को सौंप दिया था, जो इसका इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों व सैन्य अड्डों के तौर पर करते थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !