झाबुआ -कड़कड़ाती ठण्ड को देखते हुए झाबुआ की सहायक आयुक्त (आदिवासी विभाग) मोहिनी श्रीवास्तव ने जिले के सभी सरकारी ओर गैर सरकारी स्कूलो की ठंड के चलते छुट्टियां 6 जनवरी तक बढाई ने की घोषणा की।
उक्त आदेश पहली कक्षा से बारहवी कक्षा तक लागु होगा।मालुम हो की झाबुआ का पारा इन दिनों 5 से 11 डिग्री के आसपास पहुच रहा हे एव पुरे जिले में शीतलहर का प्रकोप हे ।
