सारनी/बैतूल/मप्र। बिजली कर्मचारियों की मांग को लेकर मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग जनता यूनियन ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। यूनियन के प्रांतीय सचिव विलास महाले, अध्यक्ष मोतीराम जवणे, सचिव रमेश गव्हाड़े ने बताया कि यूनियन के अधिवेशन में लिए गए फैसले के अनुसार यदि कंपनी 20 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वे हड़ताल करेंगे।
उन्होंने बताया बिजली उत्पादन कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों में सभी वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति, कर्मचारियों को तृतीय उच्चतम वेतनमान, दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने, छठवें वेतन मान की अनुशंसा लागू करने, फ्रिज बेनीफिट प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री, कंपनी के एमडी और प्रमुख सचिव ऊर्जा को मां पत्र सौंपा गया था। बीस सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अगस्त महीने में काली पट्टी लगाकर भी काम किया था।