Mahendra Builders: बदमाश कंपनी के 75 लाख जब्त

भोपाल। Mahendra Builders & Developers Bhopal के नाम से चल रही एक कथित फर्जी कंपनी पर कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा 75 लाख रुपए जब्त कर समायोजित कर दिए। कंपनी पर आयकर का करीब डेढ़ करोड़ बकाया है।



हमने जब इस कंपनी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो पता चला कि एमसीए में Mahendra Builders & Developers Bhopal के नाम से कोई कंपनी रजिस्टर्ड ही नहीं है। अपनी अधिकृत बेवसाइट पर 5 प्रोजैक्ट पूरे और 4 प्रोजेक्ट पर काम चलना बताया है परंतु हैरानी की बात यह है कि पूरी बेवसाइट पर यह कहीं नहीं बताया गया कि कंपनी का नाम क्या है। आकर्षक बेवसाइट में तकनीकी जानकारियां बड़ी ही चतुराई से छिपाई गईं हैं। डायरेक्टरों की जगह प्रमोटर्स शब्द का उपयोग किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!