नईदिल्ली। चालू वित्त वर्ष में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.75 की दर से ब्याज मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में चालू वित्त वर्ष 2014-2015 में पिछले साल के बराबर ही ब्याज दर रखने का फैसला किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने ट्रस्टियों के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। ईपीएफओ के करीब पांच करोड़ खाताधारक हैं। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद श्रम मंत्रालय फैसले को अधिसूचित करेगा।
5.5 फीसदी रहेगी आर्थिक विकास दर
सरकार ने मध्यावधि आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की विकास दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
संसद में पेश इस समीक्षा में कहा गया है कि पिछले कुछ सालों के दौरान आर्थिक विकास दर में जो गिरावट दिखी थी वह थमी है और अर्थव्यवस्था इस संकट से निकली है। लेकिन कंपनियों के मुनाफे में गिरावट और उनके ऊंचे कर्ज की वजह से निजी निवेश के मोर्चे पर अनिश्चितता है।
समीक्षा में राजस्व संग्रह लक्ष्य से कम रहने की आशंका जताई गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में पीपीपी परियोजनाओं के लटकने को भी निवेश में गिरावट आने की वजह बताया गया है।
