Central Bank of india में लोन घोटाला: 5 किसानों को जबरन बना दिया लाखों का कर्जदार

shailendra gupta
विदिशा। करारिया थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव के पांच किसान उस समय भौंचक रह गए, जब सैंट्रल बैंक ने उन्हें लाखों रुपए की वसूली का नोटिस थमा दिया। एक-दो नहीं एक ही गांव के पांच किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है।

बैंक से पैसे न लेने के बाद भी लाखों रुपए के कर्जदार हो जाने की जानकारी मिलने के बाद किसान किरी मोहल्ला स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचे पर वहां भी उन्हें शाखा प्रबंधक श्री पाटिल उचित जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि हेड ऑफिस से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही वह ट्रांसफर होकर आए हैं। जबकि मामला वर्ष 2013 का है। पांचों किसान इस बात से परेशान हैं कि उन्होंने बैंक से कोई लोन नहीं लिया उसके बाद भी वह लाखों रुपए के कर्जदार कैसे हो गए।

किसान क्रेडिट कार्ड से हुई धोखाधड़ी
बमूरिया गांव के किसान करण सिंह बिना किसी लोन के ही 3 लाख, नत्थू सिंह 4.5 लाख, कल्याण सिंह 4 लाख, रघुराज सिंह 3 लाख, रणधीरसिंह 2.50 लाख रुपए के कर्जदार हो गए। उनके नाम से अन्य लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसे निकाल लिए। किरी मोहल्ला स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक श्री पाटिल ने कहा कि हैडऑफिस से जानकारी ली जा रही है, जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!