कोलार से सीएम के वापस जाते ही उखड़ गई सड़क

shailendra gupta
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोलार दौरे से पहले रातों-रात बनी सड़क 24 घंटे बाद ही उखड़ने लगी है। जगह-जगह से सड़क की गिट्टियां बाहर आ गई हैं। इस सड़क को देखकर लगता है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ गिट्टी बिछाई गई थी। उधर, नगर निगम अफसरों का तर्क है कि सीएम के दौरे के लिए सड़क को फौरी तौर पर दुरुस्त किया गया था। 

मुख्यमंत्री की कोलार में सभा के लिए मुख्य सड़क से दशहरा मैदान तक सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने टेंडर बुलाए थे। अफसरों को जब भनक लगी कि सीएम यहां 26 तारीख को आने वाले हैं तो 25 तारीख की रात में यहां सड़क बना दी गई। अगले ही दिन इस सड़क की गिट्टियां बाहर आ गईं। 

नए सिरे से करेंगे डामरीकरण: नगर निगम जोन-15 के सहायक यंत्री देवेंद्र तिवारी का कहना है कि सीएम के दौरे के लिए उस दिन फौरी तौर पर सड़क ठीक की गई थी। उसमें गिट्टी के साथ हल्का डामर मिलाया था। अभी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है। इसे पूरी तरह से खोदकर नया बेस बनाया जाएगा। इसके बाद डामर की परत बिछाई जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!