नई दिल्ली। मप्र के 4 एवं छग के 2 शहरों को 'सोलर सिटी' में तब्दील किया जाएगा। केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने देश के 55 शहरों को सोलर सिटी में तब्दील करने का निर्णय लिया है, इनके अलावा 60 अन्य शहरों का भी निकट भविष्य में चयन किया जाएगा।
केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और रायपुर एवं मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और रीवा को सोलर सिटी परियोजना में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश में भोपाल को अभी केवल सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।