रोहतक। दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीबीआई की सीएफएसएल लैब में सोनीपत के खर्द गांव की दोनों बहादुर बहनों का पॉलीग्राफी टैस्ट हुआ। गत सोमवार को रोहतक की रोडवेज बस में छेड़छाड़ करने वाले युवकों की मारपीट करने वाली दोनों बहनों आरती व पूजा का लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ।
सीबीआई की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने दोनों बहनों से एक ही प्रश्न बार-बार पूछकर उलझाने की कोशिश की। लड़कियों से सवालों की प्रक्रिया करीब पांच घंटे चली। फोरेंसिक एक्सपर्ट का फोकस बड़ी से ज्यादा छोटी बहन पूजा पर रहा। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सबसे ज्यादा सवाल पूजा से ही किए।
लड़कियों के वकील रतन सिंह पंवार ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सबसे ज्यादा बार एक ही सवाल पूछा कि उसके कितने लव अफेयर हैं। इसके अलावा कई बार यह भी पूछा कि मुख्य आरोपी कुलदीप ने उसके कंधे पर हाथ रखा था या नहीं। गौरतलब है कि इस मामले के आरोपी युवकों का पहले ही टेस्ट हो चुका है।
आपको बता दें कि बस में हुई लड़कों की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बहादुर बहनों के तौर पर सुर्खियों में आई युवतियों की सच्चाई जानने के लिए पॉलीग्राफ का टैस्ट हुआ है। एक वीडियो के बाद दूसरा वीडियोे वायरल होने के बाद दोनों बहनों की बहादुरी पर सवाल खड़े हो गए थे। फिलहाल आरोपियों और दोनों बहनों का पॉलीग्राफी टैस्ट की रिपोर्ट आनी बाकि है।