
व्यापमं की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेन ने पीछे से एक बाइक और कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से दब गया। गनीमत रही कि समय रहते बाइक सवार गंगराम और विजय अपनी बाइक छोड़कर घटना स्थल से पीछे हट गए वरना उनके साथ एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार क्रेन का ब्रेक फेल हो गया था, इसलिए क्रेन चालक उसे रोक नहीं पाया। इस हादसे में क्रेन चालक को मामूली चोटें आई हैं, वहीं बाइक सवार और कार चालक को भी मामूली चोटें ही आई हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए व्यापमं चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।