नवजात बेटी को कचरे में फैंक अस्पताल में भर्ती हो गई थी युवती

भोपाल। पुलिस ने अंतत: उस बेरहम मां को पकड़ ही लिया जो संडे की रात अपनी नवजात बेटी को कचरे के ढेर में डालकर फरार हो गई थी। इस नवजात बेटी पर चीटिंयां रेंग रहीं थीं, वो फफक फफक कर रो रही थी कि तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार इस मासूम को जन्म देने वाली मां ने ही बच्ची को कचरे के ढेर में ले जाकर फेंक दिया था। बच्ची को फेंकने के बाद मां खुद जयप्रकाश अस्पताल में आकर भर्ती हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती छिंदवाड़ा की रहने वाली है। एक महीने पहले ही युवती अपनी बहन के पास भोपाल आकर शिफ्ट हुई थी।

अस्पताल से खबर आ रही है कि अब नवजात बच्ची की सेहत में सुधार हो रहा है एवं उसको बचाए जाने की संभावना बढ़ गईं हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!