ग्वालियर। यूपी में चल रहीं पुलिस भर्ती से लौट रहे बेरोजगारों ने ताज एक्सप्रेस एवं पंजाब मेल पर कब्जा कर लिया। क्या सामान्य और क्या रिजर्वेशन हर कोच में भर्ती से लौट रहे युवकों ने हंगामा किया। महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें की, आरक्षित यात्रियों से उनकी सीटें छीन लीं। बत्तमीजी की और आश्चर्यजनक यह कि मांगे जाने पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो पाई।
40 हजार पदों के लिये चार लाख से ज्यादा पुलिस (उप्र) की भर्ती के लिये झाॅसी गये युवकों द्वारा लौटते समय दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस और पंजाब मेल एक्सप्रेस मे बिना टिकिट बैठ कर मथुरा आगरा तथा आगे के स्टेशनों की यात्रा की इस दौरान सभी कोचो मे भर्ती से लौट रहे छात्रो ने आरक्षित सीटो पर कब्जा कर यात्रियो से बतमीजी की, महिलाओ से छेडछाड की, ग्वालियर मे पुलिस कर्मियो ने जबरन गेट खुलवाकर कुछ महिलाओ को बचाया, जो बीच मे फंसी थी, महिलाएं रोती हुई बाहर निकलकर चली गई।
आम यात्रियो से चैकिंग के नाम पर लाखों की वसूली करने वाले एरिया मैनेजर आरपीएफ जीआरपी वेवश देखते रहे महिलाओ की बेज्ज्ती होती रही यात्री यात्रा नही कर पाये दिल्ली जा रही रितु व पूजा आहूजा व अन्य कई यात्रियो ने टिकिट कैंसिल कराया।
युवक की मौत पर गुससाये आदिवासियो ने किया थाना घेराव
ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र मे ट्रक और आटो की टक्कर से पहले घायल बाद मे मृत हुये आदिवासी युवक नंदराम 25 पुत्र भगत आदिवासी की मौत पर आदिवासियो ने थाना घेर लिया वे आरोपियो को पकडने व आथिक मदद की मांग कर रहे थे। नायब तहसीलदार ने वहा पहुॅचकर रेडक्राॅस से अंतिम क्रिया हेतु 10,000/- रू. तथा आरोपियो को पुलिस द्वारा पकडने का आसवासन मिलने पर घेराव खत्म किया।