भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों केन्द्रों पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री तपन भौमिक ने बताया कि 25 दिसंबर को पार्टी द्वारा प्रातः 9 से 10.30 बजे तक जिला, मंडल केन्द्रों एवं समस्त नगरपालिका केन्द्रों पर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत पार्टी के समस्त सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता महाअभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़नें का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति हेतु जुटेंगे। सदस्यता महाअभियान में पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होनें बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा समस्त सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ‘‘एक शाम अटलजी के नाम’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला केन्द्रों पर कवि सम्मेलन, भजन संध्या, संगीत संध्या एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।