अब कभी नहीं टूटेगी आपके मंहगे फोन की कीमती स्क्रीन

नई दिल्ली। महंगे स्मार्टफोन की सबसे बड़ी टेंशन होती है उसकी स्क्रीन और टच पैनल। अगर फोन गिर भी जाए या उस पर कोई चीज गिर जाए तो स्क्रीन और टच पैनल टूट सकते हैं और यह बहुत ही महंगे आते हैं। इसे बचाने के लिए अगर फोन पर स्क्रीनगार्ड लगाया जाए तो यह स्क्रैच लगने से तो सुरक्षा देता है, लेकिन स्क्रीन टूटने से नहीं बचाता, साथ ही यह डिस्प्ले की खूबसूरती पर ही पर्दा डाल देते हैं।

डिस्प्ले ग्लास बनाने वाली कंपनी कॉर्निग ने गरिला ग्लास 4 को भारत में लॉन्च किया है। गरिला ग्लास 4 अपने पिछले संस्करण से काफी बेहतर है और यह मोबाइल की स्क्रीन को टूटने से बचाता है। अगर मोबाइल बनाने वाली कंपनियां डिस्प्ले की मोटाई पहले जैसे ही रखती हैं, तो गरिला ग्लास 4 पिछले संस्करण के मुकाबले दो गुना ज्यादा मजबूती देगा।

यह गरिला ग्लास 3 से 25 फीसदी पतला है। कॉर्निग के मुताबिक उन्होंने ड्रॉप टेस्ट में पाया कि एक मीटर की ऊंचाई से गिरने पर गरिला ग्लास 4 करीब 80 फीसदी बार नहीं टूटा, जबकि साधारण सोडा ग्लास हर बार टूट गया। सैमसंग गैलेक्सी अल्फा पहला ऎसा मोबाइल है जिसमें गरिला ग्लास 4 का इस्तेमाल किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!