ठेकेदार के लिए मंत्री ने अपने ही विधायक को दुत्कारा

भोपाल। भाजपा के चंदला विधायक आरडी प्रजापति इन दिनों एक अदद ठेकेदार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। हालात यह हैं कि विधायक होने के बाद भी उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इंतहा तो देखिए कि भाजपा विधायक को यह मामला सदन में उठाना पड़ा और वहां भी उन्हें ठेकेदार के खिलाफ जांच के आदेश नहीं मिल पाए।

भाजपा के चंदला विधायक आरडी प्रजापति ने लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह से मामले की जांच करने की मांग उठाई, जिसे मंत्री ने ये कहते हुए ठुकरा दिया कि कहां से रेत निकाली ये देखना हमारा काम नहीं है। निर्माण में जितनी रेत लगती है उतनी रायल्टी काट लेते हैं। वैसे मामले में खनिज विभाग ने एक हफ्ते में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रश्नकाल के दौरान प्रजापति ने छतरपुर जिले में बीते तीन सालों में सड़क और भवन निर्माण में लगी रेत का सवाल उठाय। उन्होंने पूछा कि कितनी रेत लगी ये विभागीय मंत्री ने जवाब में नहीं बताई। ठेकेदार कहां से रेत लाया ये भी नहीं बताया। जबकि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों को भी ये बताना होता है कि उनके पास पैसा कहां से आया तो फिर ठेकेदार क्यों नहीं बताएगा।

प्रजापति ने दावा कि सारी रेत अवैध खदानों से लाई गई है। निर्माण कामों में आधी रेत और आधी मिट्टी का उपयोग किया गया है, जो गुणवत्ता के पैमानों पर खरा नहीं उतरता है। छतरपुर का कार्यपालन यंत्री ठेकेदार से मिलीभगत कर गड़बड़ी कर रहा है।

कार्यपालन यंत्री को हटाकर जांच कराई जाए। यदि जांच सही नहीं पाई जाती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। वहीं लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि लिखित जवाब में संभावित रेत की मात्रा बताई है। रायल्टी भी वसूली गई है। जैसे-जैसे काम होता है रायल्टी का पैसा काट लिया जाता है।
अब तक 13 लाख 79 हजार रुपए से ज्यादा वसूल किए जा चुके हैं। हमने निर्देश दिए हैं कि पूरा काम होने के बाद रायल्टी का पैसा लेकर ही अंतिम बिल पास किया जाए। रेत ठेकेदार कहां से लाया ये देखना हमारा काम नहीं है। खनिज विभाग इस काम को देखता है। प्रजापति मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और बिना किसी नतीजे पर पहुंचे मामला समाप्त हो गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!