भोपाल। एमपी नगर से सटे रचना नगर में रहने वाली एक युवती ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, स्वाती पिछले 8 वर्ष से रचना नगर के मकान नंबर 191 में सहेली के साथ किराये से रह रही थी। मूलत: बैतूल जिले के बगडोना की रहने वाली 27 वर्षीय स्वाती बारिवे भोपाल में एक बिल्डर के यहां बैक आफिस का काम देखती थी। उसके पिता सुरेश बारिवे बैतूल जिले के सारणी स्थित बिजली कंपनी में अधीक्षण यंत्री हैं।
मंगलवार सुबह वह आॅफिस के लिए तैयार हुई, लेकिन बाद में उसने फांसी लगा ली। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करना बताया है।