80 देशों में कारोबार कर रहा है भोपाल का टायर वाला गजेन्द्र

भोपाल। मात्र एक दशक में टायर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश के गजेंद्र सिंह सरीन अगले एक दशक में अपनी कंपनी Omni United (सिंगापुर) को दुनिया की सबसे सफल टायर कंपनी बनाना चाहते हैं।


भिंड में जन्मे और भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से सांख्यिकी में डिग्री हासिल करने के बाद टायर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम शुरू करने वाले गजेंद्र का आज 80 देशों में कारोबार है। उनकी कंपनी ने ग्लोबल लाइफस्टाइल ब्रांड टिंबरलैंड के साथ टिंबरलैंड टायर्स लांच किया। ये टायर पुराने हो जाएंगे तब उनका इस्तेमाल जूते बनाने में होगा। फिलहाल पुराने टायरों को फेंक दिया जाता है लेकिन इस इनोवेशन के बाद इनका दोबारा उपयोग हो सकेगा।

गजेंद्र ने अपनी कंपनी के अगले लक्ष्यों और सफल उद्यमी बनने के तरीकों का खुलासा किया। वे कहते हैं कि पूरी दुनिया में 200 अरब डॉलर (12 लाख करोड़ रुपए) का टायर बिजनेस है।यह पूरी तरह उपभोक्ताओं पर आधारित है। लेकिन दूसरे उद्योगों के मुकाबले इसमें ब्रांडिंग कमजोर है। वे इसे बदलना चाहते हैं।

गजेंद्र के अनुसार 2003 में शुरू की गई ओमनी यूनाइटेड ने एक दशक में अपनी पहचान दुनिया में स्थापित की है। यह रडार टायर्स, बिरला, गुडराइड, रोडलक्स और स्पीडवेज ब्रांड के नाम से टायर बेचती है। चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, अमेरिका और भारत में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। मेक्सिको में शुरू होने वाला है। इसका 65 से 70 फीसदी बिजनेस अमेरिका में है। इस साल 40 करोड़ डॉलर (2400 करोड़ रुपए) रेवेन्यू की उम्मीद है।

एक सफल उद्यमी की हैसियत से सरीन को प्रतिष्ठित पत्रिका फॉर्चून ने 2012 में एशियाज हॉटेस्ट पीपुल इन बिजनेस चुना था। सरीन के मुताबिक बिजनेस में आसपास के लोगों को साथ लेकर चलना जरूरी है। जो लोग आपसे जुड़े हैं, उनके बारे में सोचना होगा। इसलिए कंपनी के मुनाफे का 10 फीसदी चैरिटी में जाता है। व्यक्ति का नजरिया पैसे कमाने का नहीं, काम करने का होना चाहिए।

बदला है नजरिया
सरीन कहते हैं कि मोदी सरकार के आने से एक बड़ा फर्क विदेशों में रहने वाले भारतीयों में आया है। अब वे खुद को भारतीय बताने में गर्व महसूस करते हैं। हमारे प्रति विदेशियों का नजरिया भी बदला है। भारत इतना बड़ा बाजार है कि वे इसकी अनदेखी नहीं कर सकते।

एक परिचय
गजेंद्र का जन्म 7 नवंबर 1966 को मध्यप्रदेश के भिंड में हुआ था। जब वह चार साल के थे, उनकी मां अमृत कौर लकवे की शिकार हो गईं। पिता डॉ सुरेंद्र सिंह सरीन भोपाल में सरकारी नौकरी में थे। तीन भाई-बहनों में गजेंद्र सबसे छोटे हैं। शुरुआती पढ़ाई इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज से हुई। एमवीएम, भोपाल से स्टैटिस्टिक्स में डिग्री ली। वे 1986 में सेना में भर्ती हुए। बहादुरी के लिए उन्हें सेना पदक भी मिला। गजेंद्र 1994 में पत्नी रेवा के साथ सिंगापुर चले गए। 2009 में वहां की नागरिकता ले ली।

about Omni United
Omni United is headquartered in Singapore and offers a complete range of products and service solutions to our vast network of clients. Omni United’s commitment to quality, delivery efficiencies and knowledge has resulted in a dynamic growth across all continents and continues to grow.

Omni United possesses an insightful understanding of market requirements and transfers that knowledge into identifying manufacturing capabilities and new design requirements.

Equipped with an unparalleled supply chain management system, Omni United ensures that our products reach their destination on time, every-time. Omni United believes in setting the pace that drives the market and being proactive with our clients with an undying spirit of making things happen.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!