दिल्ली। इसे मोदी इफेक्ट कहें या फिर भारतीय बाजार की सुधरती हालात पर वैश्विक बाजार की आशा पक्का नहीं पर एक बात तो तय है कि भारतीय बाजार में कुछ अच्छे संकेतों के आने का सीजन प्रारंभ हो गया है। इसका अहसास इस साल आईआईटी के प्लेसमेंट सीजन की प्रारंभिक दौर में दी गई नौकरियों और इंजीनियरों को सैलरी के आॅफर से किया जा सकता है।
जानकार बताते हैं कि आईआईटी प्लेसमेंट सीजन की सोमवार को धमाकेदार शुरुआत हुई। पिछली बार के मुकाबले कम से कम 15-20 पर्सेंट ज्यादा जॉब ऑफर किए गए और एवरेज सैलरी में भी 10-20 पर्सेंट बढ़ोतरी हुई है। वहीं प्लेसमेंट सीजन में इस बार 30 पर्सेंट ज्यादा ग्लोबल ऑफर्स मिले हैं। प्लेसमेंट के बारे में कैंपसों के सूत्रों का कहना है कि इस साल हायरिंग और सैलरी, दोनों में बढ़ोतरी होगी। उनके मुताबिक, 3 से 4 साल की सुस्ती के बाद इस तरह का माहौल दिख रहा है।
प्लेसमेंट सीजन के पहले 20 घंटे में सोशल नेटवर्क कंपनी फेसबुक छायी रही। उसने बोनस सहित अमेरिका में पोस्टिंग के लिए 1.55 करोड़ रुपये वार्षिक का एक ऑफर दिया। हाल के वर्षों में शायद यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। इस साल प्लेसमेंट सीजन में बड़े ऑफर्स की वापसी हुई है। कैंपस सूत्रों ने बताया कि इनमें सैमसंग का 93 लाख, माइक्रोसॉफ्ट का 80 लाख, ऑरेकल का 87 लाख के साथ ईसॉप, गूगल का 78 लाख और वीजा इंक का 87 लाख का ऑफर शामिल है।
आईआईटी-बीएचयू में एक मल्टीनैशनल कंपनी ने 77.5 लाख का ऑफर दिया है। यह पिछले साल के सबसे बड़े ऑफर से 19 पर्सेंट अधिक है। आईआईटी कानपुर में यह 36 पर्सेंट बढ़कर पिछले साल के 1,10,000 डॉलर से 1,50,000 डॉलर हो गया। आईआईटी खड़गपुर के प्लेसमेंट टीम के एक मेंबर ने बताया, ‘अगर यही हाल रहा तो पहले 20 दिनों में 1,200 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो जाएगा। पिछले साल इस दौरान 1,000 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था।’
फेसबुक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों में खासी दिलचस्पी दिखाते हुए आईआईटी खड़गपुर के 3 स्टूडेंट्स को ऑफर दिया गया है। आईआईटी बॉम्बे में भी कंपनी ने ऑफर्स दिए हैं, लेकिन यह पता नहीं है कि वहां के कितने स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर दिया गया। यह जानकारी दोनों इंस्टीट्यूट्स के सूत्रों ने दी है।
आईआईटी के सभी कैंपस में पिछले साल की तुलना में इस बार इंटरनैशनल ऑफर्स ज्यादा दिए जा रहे हैं। मिसाल के लिए, ऑरेकल इंटरनैशनल पोस्टिंग के लिए 15 स्टूडेंट्स को इस साल हायर कर रही है। पिछले साल उसने 13 लोगों को ऐसी नौकरी दी थी। वहीं सिस्को और वीजा इंक ने पहली बार विदेश के लिए नौकरी ऑफर की है।