रियल एस्टेट में कालेधन को कहते हैं ‘ऑन मनी’

भोपाल। GLOBAL MEGA VENTURES एवं Mahendra Builders के यहां बीते रोज पड़े आयकर के छापे में रियल एस्टेट में कालेधन के इंवेस्टमेंट का पुख्ता ग्राउंड तैयार कर दिया है। दस्तावेजों की छानबीन के दौरान पता चला कि रियल एस्टेट कारोबारी कालेधन को अपने अकाउंट्स में ‘ऑन मनी’ संबोधन देते हैं।

एमपी नगर स्थित महेंद्रा बिल्डर एंड डेवलपर ने शुक्रवार को सात करोड़ की अघोषित आय स्वीकार की थी। इसके बाद शनिवार को भी उसके यहां जमीनों के इंवेस्टमेंट संबंधी कागजात मिले हैं। इसी तरह की जानकारी का खुलासा रियल एस्टेट से जुड़ी फर्म ग्लोबल मेगा वेंचर (जीएमवी) के यहां हुआ है।

सूत्रों का कहना है कि जीएमवी ने जमीनों की खरीद-फरोख्त में करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। फर्म ने यह राशि परिचितों से कर्ज के जरिए लेना दिखाया है। जिन-जिन लोगों से कर्ज की बात सामने आई है, विभाग उनसे अगले सप्ताह पूछताछ करेगा। विभाग का कहना है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है क्योंकि पहले से ही इस फर्म पर टैक्स की डिमांड निकली हुई है। इससे बचने के लिए ही वह कर्ज लेना दिखा रही थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!