भोपाल। मॉडल से ज्यादती के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा हुआ शिवम शर्मा फेसबुक पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में फंस गया है। पीड़ित मॉडल के पिता ने पिपलानी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उस पर छोला मंदिर पुलिस थाने में ज्यादती का मामला दर्ज है।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक शिवम शर्मा करीब 25 दिन पहले उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ है। अयोध्या नगर निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे शिवम ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनकी बेटी को अश्लील वीडियो भेजा। यह वीडियो किसी और का है। उसने फोन और फेसबुक पर उसे धमकी भी दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता से मिले सबूतों को जांच के लिए साइबर सेल को लिए भेज दिए है। फिलहाल शिवम की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
फेसबुक पर ही हुई थी दोनों की पहचान
शिवम ने छोला मंदिर पुलिस को बताया था कि पीड़िता ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद उनके बीच पहचान हो गई। दोस्ती के दौरान वे एक दूसरे से मिलने लगे। हालांकि मामले की जांच के दौरान पीड़िता ने शिवम पर फेसबुक में पहले मैसेज भेजने के आरोप लगाए थे। पुलिस अब फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दोनों के बीच किसने पहल की इसकी जांच करेगी।
यह था मामला
4 नवंबर को शिवम की प्रेमिका को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसने आरोप लगाए थे कि शिवम ने शादी से मना करते हुए उसे जबर जहर पिला दिया था। करीब 14 घंटे के नाटक के बाद छोला मंदिर पुलिस ने शिवम के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज किया था।