शिवपुरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही मे जारी नवीन आदेशानुसार पंचायत स्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया में सरपंच एवं पंचों के मतों की मतगणना, मतदान स्थल पर किये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये हैं। जिससे कर्मचारी जगत मे अपनी सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण निर्मित हो गया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से बताया कि मप्र निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान स्थल पर सरपंच एवं पंच के मतपत्रों की मतगणना मतदान दिवस के दिन ही कराये जाने के निर्देश दिये हैं जिससे कर्मचारियों मे अपनी सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।
साथ ही अप्रत्याषित घटना घटित होने पर या अपरिहार्य कारणोें पर ही सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना अगले दिन ब्लाॅक स्तर पर कराये जाने निर्देष प्राप्त हुये हैं। जो कि कर्मचारी हित मे नहीं है। मतदान स्थल पर मतगणना कराने से कर्मचारियों के लिये असुरक्षा का वातावरण निर्मित होगा। पूर्व मे मतगणना प्रक्रिया ब्लाक स्तर पर कराई जाकर पूर्ण निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराई गई हैं। जो कि सफलता पूर्वक सम्पन्न होकर सराहनीय रही है। सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना मतदान स्थल पर होने से कर्मचारीयों मे सुरक्षा को लेकर भय है तथा सुरक्षा की दृष्टि से मतदान स्थल पर मतगणना कराना उचित नही होगा।
म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना मतदान स्थल पर न कराई जाकर ब्लाॅक स्तर पर कराई जाये। मांग करने वालों मे ओमप्रकाष जाॅली, चन्द्रषेखर शर्मा, भगवत शर्मा, राजू ग्वाल, अषोक शर्मा, विष्णु रघुवंषी, अरविन्द सरैया, महेष शर्मा, सुनील उपाध्याय, राजकुमार सरैया, संजय भार्गव, मनमोहन जाटव, शषि षिवहरे, रूकषाना वानों, श्रीमती हेमसन, कृष्णा चतुुर्वेदी, कैलाष शर्मा, प्रदीप शर्मा, वेद प्रकाष, अरूण शर्मा, रामलखन मुड़ौतिया आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।