सिवनी मालवा। तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम तिलीआंवरी में सूरज बुधोलिया के घर से लगभग 50 क्विंटल नमक खाद्य विभाग एंव राजस्व विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही कर जब्त किया। ज्ञात हो कि उक्त नमक एक रूपये किलो में गरीबों को मिलना था जिसकी कालाबाजारी करने के लिए उसे उक्त स्थान छुपाया गया था।
मकान मालिक ने कहा, गेंहॅॅू का बोल कर रख दिया नमक
मकान मालिक सूरज से पूछताछ करने पर उसने एसडीएम प्रकाश चौहान को बताया कि ५० क्विंटल नमक मेरे घर यह कहकर रखा था, कि सोसायटी में ज्यादा गेंहॅू आ गया है। जिसके चलते सोसायटी के गोदाम में गेंहूूॅ रखने का स्थान नहीं है। इसलिए मेरे द्वारा अपने घर रख लिया गया था। मुझे नहीं पता था कि इसमें गेंहूॅ के स्थान पर नमक है।
गरीबों को मिलना था एक रूपये किलो में नमक
शासन की और से एक रूपये किलो में राशन दुकानों से नमक का आंबटन होना था। लेकिन नमक का स्टांक कर कालाबाजारी करने के उद्देश्य से सोसायटी के कर्मचारीयों के द्वारा ही नमक ग्राम तिलीआंवरी मे रख दिया गया। सूत्रो की माने तो इस नमक को बाजार में लगभग ५ रूपये से लेकर 7 रूपये के बीच बेचा जाता है।
अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत होगा मामला दर्ज
सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष ऊइके एंव कनिष्ठ आपूॢत अधिकारी अंजू मरावी ने बताया कि सभी दोषियों पर अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। अभी जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों के नाम बताए जा सकेंगें।